तुम्हारा ना होना
तुम्हारा होना ज्यादा है
सुबूत तुम्हारे होने का
तुम्हारे ना होने में ज्यादा है
अदृश्य सा साथ
मेरे साए में लिपटा सा है
सुबह-शाम हो जाता है जो
मुझमें ही मेरे कद से बड़ा
दोपहर की सुनसान में
जज्ब होने लगता है
मुझमें मेरे बराबर होकर
और ..........
सब हटाकर, झटककर
रातों को वो जो नहीं है
सो जाता है, मुझमें ही आकर !